■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर). कस्बे में राजस्थान राज्य स्काउट्स व गाइड्स की स्थानीय यूनिट के एक दल ने यहां सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए थानाधिकारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में सेवाकार्य तथा पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हेतु परिण्डा अभियान शुरुआत की। इस दौरान यूनिट लीडर गोपाल लाल शर्मा व स्काउट छात्रों ने कस्बे में जगह-जगह दाना-पानी के लिए परिडे बाँधे। गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि यह सेवा कार्य सम्पूर्ण कस्बे में परिंडे लगने तक जारी रहेगा। ताकि बेजुबान पक्षियों को भविष्य में भीषण गर्मी में दाना-पानी के लिए तड़प कर मरने से बचाया जा सकें। इस दौरान स्काउट्स गाइड्स यूनिट के साथ पुलिसकर्मी ओमप्रकाश नराणीया आदि मौजूद रहे।
सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ स्काउट गाइड ने लगाए परिंडे, ताकि बेजुबान नहीं रहे प्यासे...