सड़कों पर खड़े कोरोना यौद्धाओ को बांट रहे है गरम-गरम चाय,
उनकी दो बेटियां पत्नी भी चाय वितरण के इस काम में बरतती है पूरी सावधानी .......
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर). लॉकडाउन में कोरोना वॉरियर्स के रूप में तमाम लोग काम कर रहे हैं। समाज में भी कई लोग ऐसे भी हैं, जो सीधे तौर पर इन सेवाओं से तो नहीं जुड़ सकते, मगर सेवा में जुड़े योद्धाओं की मदद के लिए वह तत्परता के साथ आगे आ रहे हैं...।
चाकसू कस्बा कुम्हारों का मोहल्ला वार्ड न-11 निवासी रमेश सोनी की बात करें तो वह एक मध्यम परिवार से है। जोकि कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं की तकलीफों को समझते हुए अपनी छोटी सी मदद शिद्दत के साथ आगे हाथ बढ़ा रहे है। रमेश सोनी पिछले 20 दिनों से लगातार गरमा-गरम चाय की केतली लेकर घर से निकलते है और सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, तहसील व नगर कार्यालय, स्काउटस गाइड सहित जरूरतमंद राहगीरों को भी चाय बांटते नजर आते हैं। रमेश सोनी ने बताया कि प्रतिदिन अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ मोटरसाइकिल पर निकल कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों समेत कोरोना से जंग लड़ रहे अन्य यौद्धाओं को दिन में एक बार चाय बांटते है। मुंह पर मास्क लगाए नियमों की पालना के साथ वो कहते है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे प्रत्येक योद्धा की सेवा भी ईश्वर की ही सेवा है। उन्होंने बताया कि उनके इस सेवा कार्य में धर्मपत्नी रानी देवी भी घर पर हाथ बटाती है। उनकी छोटी बेटी खुशी व बड़ी बेटी प्रांजल सोनी चाय वितरण के इस काम में वह पूरी सावधानी भी बरतती हैं। चेहरे पर मास्क लगाने के साथ समय-समय पर अपने हाथों को भी सेनिटाइज करा रही हैं, ताकि जाने-अनजाने वह इस महामारी के वाहक न बन जाए। इस अनोखी सेवा कार्य का ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हीं अपितु अन्य लोग भी जमकर सराहना कर रहे है।