कृषि मंडी चेयरमैन के नेतृत्व में किसानों ने विधायक सोलंकी को सौंपे एक हजार आटे के कट्टे 

'कोई भूखा न रहें' मिशन के तहत 100 क्विंटल गेंहू का अन्नदान


'देश में चल रहे लॉकडॉउन की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे मजदूर और गरीब तबका सबसे ज्यादा परेशान है। इन सबके बीच बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इन जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। मंशा है कि इस संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद्य सामग्री पहुंचे। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए' 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। जिले के चाकसू में इसी तरह कृषि मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी के नेतृत्व में कई किसान परिवार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए है। 'कोई भूखा न रहे' मिशन के तहत 100 क्विंटल गेंहू का अन्नदान किया है। गेंहू की पिसाई करवाकर क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को एक हजार कट्टे आटे के जरूरतमंदों की मदद के लिए सुपुर्द किये गये। बतादें विधायक सोलंकी का ध्येय है कि क्षेत्र में एक भी जरूरतमंद व्यक्ति व परिवार भूख से वंचित न रहें। इसके लिए लॉकडाउन की शुरुआत से ही चाकसू में 'हम सबकी रसोई' का संचालन किया जा रहा है। जिसमें विधायक सोलंकी के साथ ही भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और जरूरतमंदों को दोनों समय का खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही विधायक द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर व साबुन सहित जन-जन तक कोरोना से बचाव के साधन उपलब्ध कराए गए है। इन सबके बीच चाकसू क्षेत्र के किसानों ने भी ठाना कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसी उद्देश्य को लेकर किसानों ने 'कोई भूखा न सोएंअन्नदान मिशन' चलाकर 100 क्विंटल गेहूं एकत्र किया। इस दौरान मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी के साथ पूर्व सरपंच जगदीश कस्वां, विष्णु तिवाड़ी, राधकिशन कस्वां, अंबालाल चौधरी, गणेश जोशी (रूपवास), रामगोपाल खींची (कुम्हारियावास), घनश्याम यादव (सेवापुरा), भगवान, राजाराम बरबाण, कालूराम शर्मा, रामजीलाल, बालजी, प्रकाशजी, श्योजीराम चौधरी, लालाराम रूंडला, गौरीशंकर बागडा, बजरंग गौरा, शंकर गौरा, सूजाराम चौधरी, कालूराम खरबास, शंकर गौरा, रामधन चलावरिया, रामेश्वर धायल, मूलजी धायल, भोलूराम धायल, गोपाल धायल, धर्मराज धायल (तामडिया), कमलेश गौरा, नरेन्द्र पूनियां, हेमराज चलावरिया (तामडिया), देवगांव, भादीपुरा, सरस्वतीपुरा, रूपवास, कीरतपुरा, सवाई जयसिंह पुरा, तितरिया, सदारामपुरा, गोरधनपुरा, बाजडोली, रामपुरावास आदि गांवों के किसान मौजूद रहे।