........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। मई महीने की शुरुआत के साथ हीं आसमान से सूरज देवता ने सीधे जमीन पर आग उगलना शुरू कर दिया हैंं। विगत दो-तीन दिनों में बदलते मौसम की बात करें तो यहां गर्मी के चढते पारे ने आम आदमी को झकझोर कर रख दिया। जो लोग लॉकडाउन में भी बेवजह घरों से बाहर घूमते रहते थे वह गर्मी व तेज धूप के चलते घरों में ही कैद हो गये। इस बीच रविवार को अचानक मौसम ने पलटा मारा। शाम करीब चार बजे अचानक क्षेत्र में घोर अंधेरा छा गया और मेघ गर्जना के साथ कभी तेज तो कभी धीमे रूप बारिश हुई। बतादे सुबह से गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान लोगों ने बारिश होने के बाद थोड़ी राहत महसूस की। लेकिन इस बीच इलाके के ग्राम रामनिवासपुरा से दुःखद घटना सामने आई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक पूरी तरह झुलस गया। जिसके बाद परिजन उसे चाकसू सेटेलाइट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की माने तो 14 वर्षीय बालक युवराज पुत्र घनश्याम खारवाल अपने घर की छत पर खेल रहा था। उसी दरमियान बारिश शुरु हो गई और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी जिससे यह हादसा हुआ। वहीं ग्राम देवकीनंदनपुरा में भी आकाशीय बिजली गिरने से प्रह्लाद पुत्र नानगराम बैरवा की दो भैंस मरने केे सूचना मिली है।
चाकसू में अचानक बदला मौसम..., तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बालक की हुई मौत